भोपाल. पीसीसी चीफ कमल नाथ ट्विटर पर सक्रिय हैं तो कांग्रेस नेता भी उनसे पीछे नहीं हैं। कांग्रेस के लगभग सभी नेता कमल नाथ के ट्वीट के बाद ट्वीट करते हैं, लेकिन अब मप्र कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल एवं घरेलू गैस सिलेण्डर के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में 20 फरवरी को स्वेच्छानुसार आधे दिन का प्रदेशव्यापी बंद रखने का आह्वान किया है। इस बंद को लेकर भोपाल में कांग्रेस नेता सक्रिय हो गए हैं। विधायक आरिफ मसूद आज पदयात्रा रैली निकाल रहे हैं और व्यापारियों से 20 फरवरी को दुकानें बंद करने की अपील कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने बंद की तैयारियों को लेकर पीसीसी में बैठक बुलाई है।
विधायक आरिफ मसूद 20 फरवरी को होने वाले बंद को लेकर आज दुकानदार, व्यापारियों से अपील करने सड़क पर उतर रहे है, जिसमें बलते पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में बन्द को सफल बनाने के लिए पदयात्रा रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर महंगाई लिखे स्लोगन, पंपलेट लेकर चल रहे हैं। जिंसी चौराहे से प्रारंभ होकर चर्च रोड, शब्बन चौराहा, जहांगीराबाद बाजार, एक्टॉल कॉलेज, बरखेड़ी, पुलिस चौकी, बनखेड़ी पात्रा से भारत टॉकीज छावनी, मंगलवारा, आजाद मार्केट, जुमेरात गेट, लोहा बाजार, चौक, जामा मस्जिद, चिंतामन चौराहा से इतवारा में पदयात्रा रैली का समापन होगा। कांग्रेस का कहना है कि मप्र में पॉवर पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक हो गए हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने ट्वीट किया है कि पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध स्वरूप जनता को राहत प्रदान करने की मांग व भाजपा सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने को लेकर मप्र में कांग्रेस 20 फरवरी को जनता से स्वेच्छा से आधे दिन के प्रदेश बंद का आव्हान करती है। आरिफ मसूद का कहना है कि जनता पर महंगाई की मार निरंतर बढ़ती जा रही है, जो लोग महंगाई से राहत के नाम पर सत्ता में आए थे, वो आज जनता को रोज महंगाई की आग में झोंक रहे हैं। मध्य प्रदेश में डीजल पर वैट और उपकर 28 फीसदी है, जबकि पेट्रोल पर 39 फीसदी है। पड़ोसी राज्यों की तुलना में मप्र में पेट्रोल-डीजल के दाम अधिक हैं, इसलिए मप्र से गुजरने वाले ट्रक और अन्य वाहन दूसरे राज्यों में अपने वाहनों में ईंधन भरवाना पसंद करते हैं। मप्र में डीजल की कीमतें उत्तरप्रदेश की तुलना में आठ रुपए अधिक है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 20 फरवरी को इस आधे दिन के बंद में दूध का वितरण एवं एम्बुलेंस तथा दवाइयों की दुकानें इस बंद से मुक्त रखने की बात कही गई है।