भोपाल. प्रदेश सरकार किसान-कल्याण के लिये कृतसंकल्पित है। यही कारण है कि किसान पुत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार की बागडोर संहालने के बाद से ही सदैव किसानों के हित में निर्णय लिये हैं। इसीलिये ब्याज दर जीरो प्रतिशत की गयी। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सिंचाई के रकबे को लाखों हेक्टेयर बढ़ाया गया। खेती-किसानी के लिये अधिकतम बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गयी। किसान कल्याण योजनांतर्गत प्रदेश भर के किसानों को 400 करोड़ रुपये की राशि उनके खाते में अंतरित की गयी। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने ये बातें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितलाभ अंतरण के लिये सीहोर में आयोजित जिला- स्तरीय कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि आज शनिवार को मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल राशि कृषकों को वितरित की गई है, उसमें से 30 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीहोर जिले के एक लाख 54 हजार 165 कृषकों के खातों में आज जमा कर दी गयी है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में खरीफ फसल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए कृषकों को फसल बीमा का लाभ तथा मुआवजे की व्यवस्था की गयी है। जिले के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किये गये हैं। खराब हुई पसलों का भी बीमा करवाया गया। इसी प्रकार वन ग्रामों को राजस्व ग्राम से लिंक करके आदिवासी जनसंख्या को भी फसल बीमा के लाभ के लिए पात्र बनाया गया है। देश में मात्र हमारे प्रदेश में ही कम आबादी वाले ग्रामों को पटवारी हल्के में शामिल किया गया है, जिससे फसल आपदा में बीमे का विशेष लाभ प्राप्त होता है। इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर एवं राजस्व अमले को निर्देशित किया कि जिले में रबी फसल कटने के उपरांत सभी कृषकों के खेतों का सीमांकन करवाएं एवं अतिक्रमण पाये जाने पर पूरी सख्ती से उसे हटवाएं। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना ने ग्रामीण विकास के द्वार खोले हैं। ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति को उसकी संपत्ति का प्रमाण पत्र तथा भूमि स्वामित्व प्राप्त करने का अधिकार मिल गया है। इससे किसान बैंक से ऋण लेकर अपने लिए रोजगार प्राप्ति के नये अवसर सृजित कर सकेगा। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण आबादी आत्मनिर्भर बनेगी जिससे प्रदेश तथा देश की अर्थ-व्यवस्था अधिक मजबूत हो सकेगी।
किसान-कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है राज्य सरकार : पटेल