रामटेक. तहसील की 9 में से 8 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए चुनाव हुआ। दाहोदा ग्राम पंचायत में आरक्षित संवर्ग का उम्मीदवार नहीं होने से पद रिक्त रहा। शिवसेना के गढ़ में सेंध लगाते हुए कांग्रेस ने 8 में से 6 जगहों पर अपना परचम लहराया है। पथरई में मनसे सत्ता पाने में सफल रही। सरपंच और उपसरपंच के परिणाम इस प्रकार हैं। किरनापर में सरपंच श्रीकिसन उइके (अनु. जनजाति), उपसरपंच रामेश्वर हटवार, खुमारी सरपंच संगीता पाटिल (अनु. जाति), उपसरपंच गणेश मड़ावी, पथरई सरपंच संदीप वासनिक (अनु. जाति), उपसरपंच चंद्रभान बरवी, चिचाला सरपंच कविता बसेने (सर्वसामान्य महिला), उपसरपंच सुनील गवगये, पंचाला सरपंच प्रगति माटे (अनु. जाति), उपसरपंच योगेश माथरे, शिवनी (भोंडकी) सरपंच विजय भूरे (ओबीसी), उपसरपंच भोजराज दुधाधपार, दाहोदा उपसरपंच स्वप्निल सरयाम तथा मानापर में सरपंच संदीप सावरकर (सर्वसामान्य), उपसरपंच भारत अडकने का समावेश है। एसडीओ जोगेंद्र कटयारे के मार्गदर्शन में तहसीलदार बालासाहब मस्के. नायब तहसीलदार मनोज वाडे ने चनाव का कामकाज संभाला। देवलापार में सरपंच और उपसरपंच का चुनाव निर्विरोध रहा। सर्वसामान्य (महिला) संवर्ग से कांग्रेस समर्थित शाहिस्ता पठान सरपंच बनीं। बिनोद मसराम उपसरपंच चुने गए।
नागपर जिला : उमरंड में भाजपाकांग्रेस का अपना राग
उमरेड तहसील की 14 में से 8 ग्राम पंचायतें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई थीं। इसके अलावा और दो ग्राम पंचायतों की कमान महिला सरपंचों के हाथ रहेगी। पूर्व विधायक सुधीर पारवे ने 14 में से 11 जगहों पर भाजपा समर्थित सरपंच होने का दावा किया है। इसकी सूची भी उन्होंने जारी की है। दूसरी ओर विधायक राजू पारवे के कार्यालय की ओर से 9 सरपंच कांग्रेस समर्थित होने की जानकारी दी गई है।
सरपंच और उपसरपंच का परिणाम इस प्रकार है
नवेगांव (साधु) में सरपंच मधुकर सातपुते (सर्वसामान्य), उपसरपंच प्रभाकर धांडे, बोरगांव (लांबट) सरपंच सुनीता लांबट (ओबीसी), उपसरपंच भोला कोकुर्डे, शिरपुर सरपंच ममता हाड़के (अनु. जाति महिला), उपसरपंच मेघा डहाके, किन्हाला सरपंच मंगला पोहदरे (ओबीसी महिला), उपसरपंच भारती भगत, सावंगी (खुर्द) सरपंच गजानन शेंडे (सर्वसामान्य), उपसरपंच- मंगला भजभुजे, खुर्सापार (उमरेड) सरपंच मनीषा मांडवकर (अनु. जाति), उपसरपंच शीला अरबट, खुर्सापार (बेला) सरपंच दुर्गा आलाम (अनु. जनजाति महिला), उपसरपंच गजानन गाडगे, विरली सरपंच सुनीता बचाले (ओबीसी महिला), उपसरपंच आशा आदे, मटकाझरी सरपंच आम्रपाली खैरे (सर्वसामान्य महिला), उपसरपंच यमुना ढोक, कलमना (बेला) सरपंच मनीषा नेवारे, (सर्वसामान्य महिला), उपसरपंच सचिन भाकरे, शेडेश्वर सरपंच मंगला शेरकी (सर्वसामान्य महिला), उपसरपंच दुर्गा तोडासे, चनोडा सरपंच चेतन चौधरी (सर्वसामान्य), उपसरपंच छाया गणवीर, सालईरानी सरपंच सोनाली पेंदाम (सर्वसामान्य महिला), उपसरपंच अशोक दुधकवर तथा खैरी (चारगांव) में सरपंच विजय धुर्वे (अनु. जनजाति), उपसरपंच मारोती वघारे का समावेश है।
नरखेडमेराकांप का दबदबा
नरखेड़ तहसील की 17 में से 3 ग्राम पंचायतों में आरक्षित अनुसूचित जनजाति संवर्ग का प्रत्याशी नहीं मिलने से सरपंच का पद रिक्त रह गया। इनमें मदना, पेठ इस्माईलपुर और खैरगांव शामिल हैं। अधिकांश ग्राम पंचायतों में राकांपा समर्थित सरपंच और उपसरपंच निर्वाचित होने का दावा किया गया है। शिवसेना के जिला प्रमुख राजू हरने अपने गृहग्राम मदना में पार्टी समर्थित उपसरपंच को विजयी बनाने में कामयाब रहे। जलालखेड़ा में गुटबाजी का लाभ उठाते हुए भाजपा ने राकांपा से उपसरपंच का पद हथिया लिया। सरपंच और उपसरपंच का परिणाम इस प्रकार है। जलालखेड़ा में सरपंच कैलास निकोसे (अनु. जाति), उपसरपंच मयूर सोनोने, सिंजर सरपंच सचिन भिल्लम (सर्वसामान्य), उपसरपंच रूपाली राऊत, देवली सरपंच नंदा चक्रपाणि (सर्वसामान्य महिला), उपसरपंच उमेश शेलके, अंबाड़ा (सायवाड़ा) सरपंच शशिकला तट्टे (सर्वसामान्य महिला), उपसरपंच रमेश शेठे, येरला (इंदौरा) सरपंच कुंती पिकले (ओबीसी), उपसरपंच अशोक राऊत, जामगांव (खुर्द) सरपंच अरुणा जुगसनिया (ओबीसी), उपसरपंच प्रशांत मसराम, खरबड़ी सरपंच साधना राऊत (ओबीसी महिला), उपसरपंच गुणवंता काले, थड़ीपवनी सरपंच नीलिमा उमरकर (ओबीसी महिला), उपसरपंच विजय पालीवाल, खैरगांव उपसरपंच जीवनलाल खोरगे, पेठ इस्माईलपुर उपसरपंच पूर्वी डांगरे, मंदना उपसरपंच रूपराव हरने, देवग्राम सरपंच पायल गेड़ेकर (अनु. जनजाति), उपसरपंच देवेंद्र लोहे, उमठा सरपंच प्रकाश घोरपड़े (अनु. जाति), उपसरपंच प्रवीण दहेकर, महेंद्री सरपंच किशोर महल्ले (ओबीसी), उपसरपंच वैशाली काले, माणिकवाड़ा सरपंच दिवाकर नागमोते (सर्वसामान्य), उपसरपंच वर्षा उइके, दातेवाड़ी सरपंच भारती राऊत (सर्वसामान्य), उपसरपंच सुधा ठेबेकर तथा सायवाड़ा में सरपंच हरिहर चोरे (सर्वसामान्य) और उपसरपंच संदीप कोहले का समावेश है।