भोपाल. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह को पत्र लिखकर चम्बल नदी से ग्वालियर एवं मुरैना के लिए जल आपूर्ति, चन्देरी के बुनकरों का विकास, ग्वालियर-शिवपुरी-चन्देरी क्षेत्र के पर्यटन में विकास एवं बाबा महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन के अनुरक्षण के लिए राशि की मांग की थी। उन्होंने कहा कि ये हर्ष का विषय है कि भारत सरकार के आम बजट में उक्त योजनाओं के लिए कुल 400 करोड़ की राशि की मंजूरी प्रदान की है। उक्त राशि मे से ग्वालियर एवं मुरैना में चम्बल नदी से पानी लाने के लिए 250 करोड़, चन्देरी के बुनकरों के विकास एवं ग्वालियर-शिवपुरी-चन्देरी क्षेत्र के पर्यटन के विकास के लिए 75 करोड़ एवं बाबा महाकालेश्वर मंदिर के अनुरक्षण के लिए 75 करोड़ की राशि स्वीकृत हई है। सांसद श्री सिधिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण एवं वित्त आयोग के चेयरमैन एन के सिंह के प्रति स्वयं एवं ग्वालियर-चम्बल, उज्जैन की जनता की तरफ से उक्त स्वीकृति प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया है एवं आशा व्यक्त की है कि वर्षों से लंबित उक्त विकास योजनाओं पर जल्दी ही कार्य प्रारंभ हो सकेगा।