बैतूल. मध्यप्रदेश के बैतूल के कांग्रेस विधायक निलय डागा के आवास समेत कई ठिकानों पर गुरुवार को आयकर टीम का छापा पड़ा। सूत्रों ने जानकारी दी। मिली जानकारी के मुताबिक, आयकर टीम की छापेमारी के दौरान बैतूल के कांग्रेस विधायक निलय डागा के आवास और फैक्ट्री पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आयकर की छापेमारी गुरुवार सुबह छह बजे से जारी है। बताया गया कि आयकर टीम ने विधायक निलय डागा और उनकी पत्नी दीपाली डागा का भी मोबाइल जब्त कर लिया है। साथ ही विधायक निवास में किसी को आने-जाने की सख्त मनाही है छापेमारी की खबर मिलते ही विधायक निवास के बाहर भारी संख्या में उनके समर्थकों की भीड़ जुट गई है। बता दें कि निलय डागा राम मंदिर निर्माण का समर्थन कर जनता से धन संग्रह करने वाले एकमात्र कांग्रेसी विधायक हैं। बता दें कि अगले सप्ताह मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है। इससे पहले कांग्रेस के विधायक निलय डागा के यहां आयकर टीम की छापेमारी हुई है।
कांग्रेस विधायक डागा के निवास व ठिकानों पर आयकर का छापा