सिडनी. भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर बैटिंग करने का फैसला किया है। एडिलेड में पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनिंग करने आए डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए। 3 ओवर में बॉलिंग कर रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद पर वॉर्नर 5 रन के निजी स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट हो गए। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्टोरी मात्र 6 रन था।7 ओवर के खेल के बाद बारिश शुरू हो गई। जिसके चलते मैच को रोक दिया गया है। खेल रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21/1 (7.1 ओवर) था। भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में पांच गेंदबाजों को खेलाने का ही फैसला किया है। नवदीप सैनी एससीजी में अपना टेस्ट पदापर्ण करेंगे। उन्हें उमेश यादव के स्थान पर टीम में लाया गया है जो दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे। टीम में रोहित की मयंक की जगह वापसी हुई है।
मैच से ठीक पहले हुआ विवाद
भारतीय टीम हालाकि विवादों में रही है, क्योंकि उसके पांच खिलाडिय़ों पर कथित तौर पर बायोसिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स तोडऩे का आरोप था। भारत के पांच खिलाडिय़ों का मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट के अंदर खाना खाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस पर जांच बैठा दी थी। भारतीय टीम ने इन पांच से चार खिलाडिय़ों को तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में चुना है।