जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां-वहां शराबबंदी होनी चाहिए : उमा भारती
इधर आज सुबह एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पत्रकारवार्ता कर कहा कि हर हाल में प्रदेश में शराब बंदी होनी ही चाहिए। उन्होंने कहा कि शराब बंदी के बाद राजस्व का घाटा कैसे पूरा होगा वह मैं बताऊंगी। उमा भारती भी नई शराब की दुकानें खुलने का घुर विरोध कर रही हैं, वह तो यहां तक कह रही हैं कि न सिर्फ मध्यप्रदेश में बल्कि जहां-जहां भाजपा की सरकारें हैं, वहां-वहां शराबबंदी होनी ही चाहिए। क्योंकि इससे अपराध और महिला उत्पीडऩ की घटनाएं होती हैं। सुश्री भारती ने कहा कि प्रदेश में 15 फीसदी दुर्घटनाएं होती हैं। इन 15 फीसदी दुर्घटनाओं में से 99.9 फीसदी दुर्घटनाएं शराब के कारण होती हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में शराब माफिया सक्रिय है। मैंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी फोन पर चर्चा की है और वहां भी शराब बंदी की अपनी बात को रखा है। यूपी में हमारे कई ऐतिहासिक मंदिरों के आसपास खुलेआम शराब बिक रही है। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मांग की है कि वह भाजपा शासित राज्यों में बिहार मॉडल को लागू करें और जहां-जहां हमारी पार्टी की सरकार है वहां-वहां शराब बंदी हो।