भोपाल। खरगोन जिले के महेश्वर स्थित सहस्त्रधारा पर 5 से 7 जनवरी तक आयोजित आठवीं राष्ट्रीय कैनो स्लालॉम चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स कयाकिंग कैनोइंग अकादमी के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण और दो रजत सहित कुल 5 पदक अर्जित किए हैं। एशियन चैंपियनशिप एवं ओलंपिक क्वालिफाय के सिलेक्शन ट्रायल हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। चैंपियनशिप में देश के 70 खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं जिनमें अकादमी के 14 खिलाड़ी शामिल हैं।
अकादमी के खिलाडिय़ों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए खेल और युवा कल्याण जीते 3 स्वर्ण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पदक विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी है। उन्होंने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय कैनो स्लालोम प्रतियोगिता में हमारे खिलाड़ी और भी अधिक पदक जीतकर मध्य प्रदेश को गौरवान्वित करेंगे। संचालक खेल और युवा कल्याण श्री पवन जैन ने बताया कि खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर महेश्वर में 11 मार्च, 2016 को देश के पहले प्राकृतिक स्लालोंम कोर्स का शुभारंभ हआ। जिसका प्रदेश के खिलाडिय़ों को लाभ मिल रहा है। वाटर स्पोट्र्स कयाकिंग कैनोइंग अकादमी के प्रशिक्षक, देवेंद्र गुप्ता, अंकुर शर्मा और प्रिंस परमार के मार्गदर्शन में खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।