किसानों के भारत बंद का मिलाजुला असर

अन्ना हजारे ने शुरू किया अनशन, केजरीवाल नजरबंद, भोपाल में सिखों ने निकाली रैली


इंदौर. कृषि कानून के खिलाफ किसानों का भारत बंद जारी दिल्ली से लेकर बंगाल और यूपी से लेकर कर्नाटक तक भारत बंद का मिलाजुला असर दिख रहा है। कई राजनीतिक दल इस बंद के समर्थन में हैं और सड़कों पर उतरे हैं। केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफप्रदर्शन कर किसानों के समर्थन में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे आज एक दिन के अनशन पर बैठ गए। प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने आज 'भारत बंद' रखने की अपील भी की है। हजारे ने कहा कि देश में आंदोलन होना चाहिए ताकि सरकार पर दबाव बने और वह किसानों के हित में कदम उठाए। दिल्ली में आम आदमी पार्टी का आरोप है सरकार ने अरविंद केजरीवाल को नजरबंद कर दिया आज देश में किसानों की ओर से भारत बंद का ऐलान किया गया है। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत और पूर्व पश्चिमी राज्यों की ओर से इस बंद को समर्थन मिल रहा आंध्र प्रदेश में वामपंथी राजनीतिक दलों और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किसान संघों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में विशाखापत्तनम में एनएच 16 पर विरोध प्रदर्शन किया। पश्चिम बंगाल में वामपंथी दलों ने जादवपुर इलाके में पुतले जलाए। माकपा नेता सुजान चक्रवर्ती ने कहा, कि पश्चिम बंगाल में किसान की मांग के समर्थन में पूरा बंद है। किसानों द्वारा बलाए गए भारत बंद के दिन आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पलिस पर बडा आरोप लगाया है कि मख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है। आप का आरोप है कि यह सब गृह मंत्रालय के इशारे पर किया गया है आम आदमी पार्टी का आरोप है कि दिल्ली पुलिस  ने भाजपा की मदद से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घर पर ही नजरबंद कर दिया है। सिंधु बॉर्डर से लौटने के बाद कल से नजरबंद जैसे हालात बना दिए गए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सभी बैठकें रद हो गई हैं। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, गृह मंत्रालय आदेश पर पुलिस ने दिल्ली नगर निगम के तीनों मेयर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के मुख्य गेट के बाहर धरने पर बैठा दिया है और इसका बहाना बना कर पुलिस ने मुख्यमंत्री के घर के बाहर बैरिकेडिंग कर दी है। जिससे ना केजरीवाल से कोई मिलने आ सकता है।

भोपाल में किसानों के समर्थन में सिखों ने रैली निकाली

भोपाल में विशेष सुरक्षा बल और बम निरोधक दस्ता तक तैनात कर दिया है। पुलिसकर्मियों की मार्केट के पास तैनाती की गई है, ताकि जबरन बंद कराने वालों पर कार्रवाई की जा सके। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा बल भी लगाया गया है। इधर बम निरोध दस्ता दो दिन से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और भीड भाड़ वाली जगह पर जांच कर रखा है, ताकि शाति भंग न हो सके। किसानों के समर्शन में सिख समुदाय ने समर्शन में सिख समुदाय ने बोर्ड ऑफिस से ज्योति टॉकीज चौराहे तक रैली निकाली। किसानों के आज भारत बंदके मद्देनजर मध्य प्रदेश भी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। प्रदेश में व्यापारी संगठनों ने समर्थन नहीं दिया है, लेकिन कांग्रेस इसके समर्थन में आ गई है। इंदौर और भोपाल में बाजार खुल गए हैं। 

इंदौर में सब्जी मार्केट खुला पूर्व मंत्री पहुंचे बंद कराने 

बंद का वहां कुछ ज्यादा असर नजर नहीं आ रहा यहां आलू, फूट और सब्जी में कामकाज आमदिनों की रही आमदिनों की तरह ही  शुरू हो चुका है। किसानों के फल सब्जी का लेनदेन सुबह से ही चल रहा है। उधर, कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ता छावनी समर्थन में अनाजमंडी में धरना देकर कानून वापस लेने की मांग करने की तैयारी में हैं।

पश्चिम बंगाल में रोकी ट्रेनें

वामपंथी दलों ने आज किसान यूनियनों द्वारा बुलाए गए बंद के समर्थन में कोलकाता के जादवपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे पटरियों पर विरोध प्रदर्शन किया और एक ट्रेन को रोक दिया।

ओडिशा में ट्रेड यूनियनों ने दिया समर्थन

ओडिशा में वामदलों, ट्रेड यूनियनों और किसान यूनियन भुवनेशर स्टेशन पर ट्रेनों को रोका। केंद्र द्वारा पारित कृषिकानूनों के विरोध में किसान यूनियनों ने आज भारत बंद बुलाया है।

कर्नाटक में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन

कर्नाटक में कांग्रेस नेताओं ने बंगलूरू में स्थित विधान सौधा में गांधी प्रतिमा के सामने किसान संघों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के समर्शन में विरोध प्रदर्शन किया, केंद्र के खिलाफ नारे लगाए और काले झंडे दिखाए। इस बैरान पार्टी नेता सिद्धारमैया, बीके हरिप्रसाद, रामलिंग रेशी और अन्य उपस्थित रहे।

आंध्रप्रदेश में केंद्र सरकार का विरोध

आंध्र प्रदेश में वामपंथी दलों ने केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ, किसान यूनियनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के समर्शन में, विजयनगरम जिले के पार्वतीपुरम में विरोध प्रदर्शन किया गया।

खुला एपीएमसी बाजार

महाराष्ट्र के पुणे में भारत बंद के दौरान एपीएमसी का बाजारखुला है । एक स्थानीय व्यापारी सचिन पवाडे कहते हैं,हम किसानों के आंदोलन का समर्थन करते  हैं। लेकिन हमने आज बाजार खुला रखा है दूसरे राज्यों से आने वाले कृषि उत्पादों को स्टोर किया जा सके वरना वे सड़ जाएंगे। इन्हें कल ही बेचा जायेगा।

उस्मानिया विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित

उस्मानिया विविधालय ने अपने अधिकार क्षेत्र में आठ दिसंबर को होने वाली सभी परीक्षाओं को भारत बंद के कारण स्थगित कर दिया है। नियत समय में संशोधित कार्यक्रम के बारे में बता दिया जाएगा। नौ दिसंबर से निर्धारित परीक्षाएं अनुसूची के अनुसार आयोजित की जाएंगी। यह जानकारी उस्मानिया विविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने दी।

सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी

केरल सरकार केंद्र के कृषि कानूनों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में है. केरल सरकार ने इस हमते ही सुप्रीम कोर्ट में कृषि कानूनों को चुनौती देने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने केंद्र के नए कृषि कानून को लागू न करने का निर्णय किया है। सरकार का कहना है कि कृषि केवल केंद्र के अधीन नहीं है, बल्कि राज्य को भी तय करना है. पर केंद्र एकतरफा फैसले नहीं ले सकती है।