इंदौर. जिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह के निर्देशन में आपराधिक तत्वों और माफियाओं के विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी सिलसिले में आज आपराधिक गतिविधियों में संलग्न 9 आरोपियों को जिलाबदर किया गया है। उक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में अनेक अपराध पंजीबंद्ध हैं।
इसी संबंध में जारी आदेश के अनुसार, जिन आरोपियों को जिलाबदर किया गया है, उनमें खजराना थाना क्षेत्र के मोहम्मद यासीन पिता मोहम्मद सलीम, छोटू पिता मजीद उर्फ डान, परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के आकाश उर्फ अक्कू पिता मुकेश कदोरिया, राहुल पिता दिनेश यादव, राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के सुनील पिता पवन तंवर, बेटमा थाना क्षेत्र के महेश पिता भागीरथ, संयोगितागंज थाना क्षेत्र के संजय पिता रामबिहारी मिश्रा, खजराना थाना क्षेत्र के अखलाक पिता मुश्ताक और संजय उर्फ संजू पिता मुकेश कैथवास शामिल हैं।
इन आरोपियों को कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इंदौर, खण्डवा, खरगोन, देवास और उज्जैन की राजस्व सीमा से बाहर चले जाने का आदेश पारित किया है। यह कार्यवाही मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम-1990 की धारा-5 के तहत की गई है।