इंदौर. कोरोना संक्रमण के चलते 9 महीने से बंद एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम फिर शुरू हो गया है। इसके की कार को इस बार पाने आस्ट्रीच पक्षी का जोडा रांची चिड़ियाघर से लाया जा रहा है। इसमें एक चार और दूसरा साढ़े चार साल का है। इसके बदले में रांची चिड़ियाघर को एक भेड़िया का एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के शुरू होने से इंदौर में व्हाइट टाइगर के आने का रास्ता भी खुल गया है।
व्हाइट टाइगर के इंदौर आने का रास्ता खुला