केन्द्र ने श्योपुर में स्वीकृत किए पीएम आवास योजना
भोपाल. केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री व मुरैना- श्योपुर सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री आवास योजना व ग्रामीण विशेष परियोजना के तहत श्योपुर जिले को सौगात दिलाई है। दोनों प्रोजेक्ट को केन्द्र सरकार ने मंजरी दे दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना से जिले के 19 हजार 166 परिवारों को लाभ मिलेगा। साथ ही श्योपुर के दुग्ध उत्पादक किसानों को दुग्ध प्रोसेसिंग प्लांट की बड़ी सौगात मिली है। इसमें दुग्ध उत्पादक इकाई सह प्रसंस्करण प्रोजेक्ट को स्वीकृत किया है। इससे 50 गांवों के पांच हजार दुग्ध उत्पादक किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा। राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा खाद्य प्रसंरकरण विभाग इन दोनों प्रोजेक्ट को कॉर्डीनेट करेगा। विभागीय सूत्रों के मुताबिक श्योपुर जिले में सामाजिक, पात्र परिवारों में से योजना प्रारंभ से वर्तमान तक 21978 हितग्राहियों के लिए आवास स्वीकृत किये जा चुके हैं। इसमें से 7785 सहरिया जनजाति के परिवार हैं। इस सर्वे में छूटे हुए सहरिया जनजाति परिवार जो विशेष पिछड़ी जनजाति होकर झोपड़ी, कच्चे घरों में निवास कर रहे हैं। उनके जीवन स्तर को सुधारने ऑप्शन आवास प्लस एप पर 19166 सहरिया परिवारों को दर्ज किया गया है। इसमें श्योपुर जनपद क्षेत्र के 4223, कराहल क्षेत्र के 11380 एवं श्योपुर क्षेत्र के 3563 सहरिया परिवारों को जोड़ा गया है। प्रोजेक्ट में दो अरब, 29 करोड, 99 लाख 20 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।
दो करोड़ की लागत से दुग्ध प्रोससिंग प्लांट तैयार होगा
श्योपुर में दुग्ध उत्पादक किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए जिला पंचायत एवं मप्र ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा दुग्ध उत्पादक इकाई सह प्रसंकरण का प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन के माध्यम से भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय को भेजा गया था। प्रोजेक्ट के तहत दूध को लंबे समय तक सुरक्षित रखने लिए 10 हजार लीटर की क्षमता वाला 2बीएमसी (बल्क मिल्क कूलर) लगाए जाएंगे। इसमें प्रतिदिन 8000 लीटर दूध किसानों के दूध को किया जाएगा। जिसका प्रतिदिन 3 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा। 2 करोड़ की लागत से बनने वाला प्लांट कराहल में लगाया जाएगा।