पैनिक नहीं, जागरूकता की है जरूरत

कोरोना वायरस के संदर्भ में संभागायुक्त ने ली अस्पताल प्रबंधन की बैठक


इंदौर। संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने आज कमिशनर कार्यालय में इंदौर के सभी प्रमुख शासकीय और निजी अस्पतालों की बैठक ली। बैठक में समीक्षा के उपरांत यह साफ़ हुआ कि अभी इंदौर अंचल में कोरोना वायरस का संक्रमण कहीं पर भी नहीं देखा गया है।  संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना वायरस से पैनिक नहीं अपितु जागरूकता की आवश्यकता है। इंदौर से दस सैंपल लिए गए थे। उसमें से 7 की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। और सभी रिपोर्ट निगेटिव आयी अर्थात कोरोना का संक्रमण नहीं पाया गया है। शेष तीन रिपोर्ट अभी प्राप्त होनी है। बैठक में यह भी बताया गया कि अगले कुछ ही दिनों में इन्दौर में ही सैंपल की परीक्षण की व्यवस्था हो जाएगी और एक ही दिन में रिपोर्ट भी प्राप्त होने लगेगी। बैठक में कलेक्टर श्री लोकेश जाटव, महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ ज्योति बिंदल अधीक्षक डॉ. पी.एस. ठाकुर, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ जे.पी. अवश्या सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास के अधिकारी एवं शहर के सभी प्रमुख निजी अस्पतालों के अधीक्षक एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि कोरोना के संदर्भ में स्क्रीनिंग की अच्छी व्यवस्थाएं इंदौर में हैं। बाहर से आने वाले यात्रियों का बेहतर ढंग से स्वास्थ्य परीक्षण हो रहा है। इंदौर में हफ्ते में 3 दिन विदेश से आने वाली फ्लाइट के सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण एयरपोर्ट में ही किया जा रहा है। जो यात्री दिल्ली और मुंबई के माध्यम से विदेशों से आ रहे हैं उनके इंदौर पहुंचने पर के पूर्व ही दिल्ली मुंबई में उनका स्वास्थ्य परीक्षण हो रहा है। ऐसे में उनके कोरोना वायरस को लेकर आने की संभावना न्यूनतम है। बैठक में संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने कहा कि धार जिले के पीथमपुर में यदि विदेशी डेलिगेशन आता है, तो उनका भी स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। बैठक में पीथमपुर तहसीलदार श्री विनोद राठौर ने बताया कि पीथमपुर में ल्युगोंग कंपनी में चाइनीज कर्मचारी कार्यरत हैं। ऐसे में धार कलेक्टर के माध्यम से सतर्कता के निर्देश दिए गए।