चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में पैर पसार चुका है। इसको लेकर दुनियाभर में दहशत का माहौल बना हुआ है। अबतक 185 देशों में कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है दुनिया में अब 13,062 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल 308,215 लोग अब भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं।
भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और देश अब तक इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 332 हो गयी है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से कुल 5 लोगों की मौत हो गयी है। कर्नाटक, दिल्ली और महाराष्ट्र में एक-एक व्यक्ति की मौत हुयी थी।
रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के 332मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 219 मरीज भारतीय हैं जबकि 39 विदेशी नागरिक हैं। इसके कारण देशभर में अब तक 5 लोगों की मौत हुई है और 23 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। गौरतलब है विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है।