ट्रक कटिंग करने वाले थे, पुलिस को देख हो गए रफू चक्कर

सलसलाई-अकोदिया पुलिस ने कंजरों का किया पीछा



शाजापुर। ट्रक कटिंग के लिए हाईवे पर ताक लगाए बैठे बदमाशों के मंसूबों पर पुलिस ने पानी फेर दिया और बदमाश अपना काम पूरा किए बिना ही भागने पर मजबूर हो गए। हालांकि इन लोगों का पुलिस ने काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आ सके। हालांकि पुलिस का कहना है कि इन बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना दोपहर करीब 1 बजे की है जब सारंगपुर-शुजालपुर मार्ग से कुछ लोग गुजर रहे थे, जिन्होंने संदिग्ध अवस्था में दो लोगों को वहां बैठे देखा जो एक ट्रक पर चढ़े लेकिन तभी एक वाहन के वहां आ जाने से वे ट्रक से कूद कर फिर कुछ दूर पर जाकर खड़े हो गए। शंका होने पर इन लोगों ने पुलिस को इस बारे में बताया। इस पर सलसलाई थाना प्रभारी एके शेषा सिविल ड्रेस में वहां पहुंचे और वे पहचान गए कि ये लोग हो न हो कंजर ही हैं। इधर इन लोगों ने जैसे ही थाना प्रभारी को अपने पास आते देखा तो वे भी पहचान गए कि ये लोग पुलिस वाले हैं और बाईक से भागने लगे। चूंकि मामला अकोदिया थाने का होने पर थाना प्रभारी शेषा ने अकोदिया थाना प्रभारी को भी इस मामले की सूचना दी और वे भी वहां से मय दलबल के रवाना हो गई। दोनों थानों के पुलिस बल ने काफी दूर तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन कच्चे रास्ते से होकर बदमाश भागने में सफल हो गए।
पुलिस ने की डेरों की जांच
इस वारदात के बाद पुलिस ने कंजर डेरों पर पहुंचकर भी जांच की लेकिन दोनों बदमाश वहां भी पुलिस के हाथ नहीं लगे। सलसलाई थाना प्रभारी श्री शेषा ने बताया कि हम लोगों ने इनकी पहचान कर ली है और ज्यादा लंबे समय तक ये बदमाश खुले नहीं घूम सकेंगे। उन्होंने बताया कि कच्चे रास्ते से होकर ये लोग भागने में सफल हो गए हैं, लेकिन जल्द ही ये लोग पुलिस गिरफ्त में होंगे।