शाजापुर। प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने की सहमति दी गई है। यह योजना स्वास्थ्य बीमा योजना कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों के लिए भी लागू होगी। इसे देखते हुए वित्त विभाग ने प्रत्येक कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों का डाटा अद्यतन करने के लिए कहा है। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिले के सभी शासकीय सेवकों को 29 फरवरी तक डाटा अद्यतन करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा हैअपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों की जानकारी आईएफएमएस पोर्टल पर 29 फरवरी 2020 तक अपडेट कराना सुनिश्चित किया जाये।
प्रत्येक शासकीय सेवक अपना डाटाबेस 29 फरवरी तक अनिवार्य रूप से अद्यतन करे