फिल्म के सेट पर कैटरीना ने लगाई झाडू लड स्वच्छ अक्षय बोले ये हैं स्वच्छ भारत ब्रांड की नई एंबेसडर


बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटलीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सूचिश की शूटियमे बिजी है। इस फिल्म में उनके सात अक्षय कुमार है। बल ही में कैटरीना का एक वीडियो काफी वायरल हो रखा है जिसमें कैटरीना सफाई अभियान चलाते दिख रही है। यह वीडियो में फिल्म सूर्यवंशी के सेट के दौरान का है जब कैट झाडू लगाती दिख रही हैं। वीडियो में कैटरीना लाइट कलर के कुर्ते-पायजामे में दिख रही है। अपने हाथ में झाडू लेकर कैटरीना सफाई करते हुए दिखाई देती है। इस वीडियो को अक्षय ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने उन्हें स्तक भारत अभियान का एंबेस्डर भी बता दिया। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखाखक मारत बांड की सबसे नई एंबेसडर सूर्यवंशी के सेट पर। फिल्मकी बात करें तो इसमे कैटरीना डॉक्टर के रोल में नजर आएंगी। वही अक्षय पुलिस के किरादर में हैं। फिल्म में अक्षय को आतंकवाद निरोधी दस्ते को लीड करते हुए दिखाया जाएगा। यह फिल्म 27 मार्च को रिलीज रही है।