व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने सोमवार को ट्वीट किया, "हैशटैग शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने वीकेंड पर अच्छी शुरुआत की..दूसरे दिन अच्छा विकास हुआ, तीसरे दिन भी सीमित कमाई की, मेट्रों शहरों ने व्यावसाय में इसकी मदद की..सोमवार से गुरुवार तक मजबूती बनाए रखना अहम है। शुक्रवार को 9.55 करोड़, शनिवार को 11.08 करोड़, रविवार को 12.03 करोड़। कुल 32.66 करोड़।" वहीं 'भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप' को लेकर तरण ने लिखा, "हैशटैगभूत को संघर्ष करना पड़ रहा है। टिकट की खिड़की पर सोची गई भीड़ नहीं देखी जा रही है। दूसरे व तीसरे दिन न्यूनतम वृद्धि देखी गई। सोमवार से गुरुवार तक अच्छा प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है। शुक्रवार को 5.10 करोड़, शनिवार 5.52 करोड़, रविवार 5.75 करोड़। कुल 16.36 करोड़।
फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में नीना गुप्ता और गजराज के साथ जितेंद्र कुमार भी हैं। हर बार की तरह इस फिल्म से भी आयुष्मान खुराना अपने फैंस और दर्शकों को खास सन्देश देने में कामयाब रहे है और कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म से आयुष्मान अपने खाते में एक और हिट जोड़ने जा रहे है। वहीं फिल्म भूत पार्ट वन की बात की जाये तो फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक से भी पोसिटिव रेस्पॉन्स मिला है। फिल्म को माउथ तो माउथ पब्लिसिटी का फायदा भी मिलने लगा है और ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म ने भले ही धीमी शुरुआत की है पर आने वाले दिनों में इसका कलेक्शन बढ़ेगा।