बिग बॉस 13 में एक्स कपल विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली के बीच जबरदस्त टशन देखने को मिला था. नेशनल टेलीविजन पर मधुरिमा ने विशाल को चप्पल और फ्राई पैन से मारा था. इसके वाकये के बाद उनके बिगड़े रिश्ते और खराब हो गए. शो से निकलने के बाद दोनों ने एक-दूसरे से कभी ना मिलने की बात कही थी. लेकिन अब वे फिर साथ आ सकते हैं.
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्स लवर विशाल-मधुरिमा एक लीडिंग चैनल के स्पेशल एपिसोड सलाम-ए-इश्क के लिए साथ आएंगे. बिग बॉस 13 के बाद विशाल-मधुरिमा सलाम-ए-इश्क में रोमांटिक एक्ट करेंगे. शो में वे दोनों प्यार को सेलिब्रेट करते हुए दिखेंगे. दो घंटे के स्पेशल एपिसोड में रोमांटिक परफॉर्मेंस दिखाई जाएंगी.
विशाल और मधुरिमा ही नहीं, टीवी के बाकी कपल्स भी इस शो में डांस परफॉर्मेंस देते हुए नजर आएंगे. प्रिंस नरूला-युविका चौधरी, शब्बीर आहलूवालिया-सृति झा, अंजुम फेख-अभिशेक कपूर, रूही चतुर्वेदी-मानित जौरा, अदनान खान-तनुशा शर्मा भी शो सलाम-ए-इश्क का हिस्सा बन सकते हैं. ये शो 29 फरवरी को शाम 6.30 बजे ऑनएयर होगा.
मधुरिमा से पैचअप पर क्या बोले विशाल?
एक इंटरव्यू में विशाल से मधुरिमा तुली से पैचअप के बारे में पूछा गया. इसका जवाब देते हुए विशाल ने कहा था- ''मेरे और मधुरिमा के बीच सब खत्म हो गया है. पैचअप का सवाल ही पैदा नहीं होता. मैं मधुरिमा से मिलना तक नहीं चाहता और ना ही उनसे कोई बात करना चाहता हूं.'' हालांकि बिग बॉस के फिनाले में दोनों ने साथ में परफॉर्मेंस जरूर दी थी.