जिले की 1054 आंगनवाड़ियों मे विभिन्न सम्मेलनों का आयोजन
शाजापुर। जिले में कलेक्टर डॉ. विरेन्द्रसिंह रावत के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले की शाजापुर, बेरछा, मोहन बडोदिया, पोलायकलां, शुजालपुर तथा कालापीपल बाल विकास परियोजनाओं की कुल 1054 ऑगनवाडी केन्द्रो में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम के संकल्प अभियान के अंतर्गत सांस-बहू, मां-बेटी सम्मेलनों ंका आयोजन किया गया।
महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन ने बताया कि सास-बहु, मां-बेटी सम्मेलनों में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत के संरपच, जनप्रतिनिधिगण, शिक्षक, पंचायत सचिव, गर्भवती एवं धात्री माताए, गांव की सास-बहु एवं मॉ-बेटी अन्य महिलाएं सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि को इन शिविरों में आमंत्रित किया गया था। इन शिविरों में मुख्यत: बेटा व बेटी में कोई अंतर नहीं, लिंग भेदभाव समाप्त करने हेतु, महिलाओं को पुरूषो की भॉति समान अधिकार है, महिलाओं को मप्र शासन एवं भारत सरकार की कौन-कौन सी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ऑगनवाड़ी केन्द्र के माध्यम से दिया जाता है बताया गया। बता दें कि विभाग द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, लालिमा योजना, नि:शुल्क शिक्षा स्नातक स्तर तक तथा तकनीकी शिक्षा भी नि:शुल्क दी जाती है। साथ ही भारत सरकार की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आईसीडीएस योजना, पोषण अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आदि अन्य योजनाओ की भी जानकारी दी गई। इसके अलावा गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य जॉच, टीकाकरण, कुपोषित बच्चों की देखभाल तथा कुपोषित बच्चां के पोषण पुनर्वास केन्द्रो में समय पर भर्ती करवाये जाने हेतु प्रेरित किया गया। इन शिविरों का आयोजन में मैदानी अमले में परियोजना अधिकारी, सेक्टर पयर्वेक्षक, ऑगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, ऑगनवाड़ी सहायिकाओं, मिनी ऑगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।