इंदौर ।। मध्य प्रदेश के इकलौते इंदौर के अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर घरेलू उड़ानों वाले विमानतल की हालत आज बदतर हो गई। मौसम खराब हो जाने के कारण विमान सेवा की स्थिति बिगड़ गई जिसके चलते हुए एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ लग गई।
आज इंदौर में मौसम के बिगड़े माहौल से इंदौर से आने जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ा ।कोलकाता से गोएयर की इंदौर आने वाली फ्लाइट को बीच में ही अहमदाबाद में डायवर्ट करना पड़ा जो वहां 38 मिनट तक रुकने के बाद पुन:इंदौर के लिए रवाना हुई । इसी प्रकार दिल्ली और मुंबई से आने वाली फ्लाइट अभी अपने निर्धारित समय से काफी लेट रही।मुंबई से आने वाली फ्लाइट सुबह 9:30 बजे इंदौर पहुंची।