कॉर्नर का बताकर थमा दिया श्मशान के सामने का प्लॉट

भोपाल। राजधानी में धोखाधड़ी का अनोखा मामला सामने आया है। ईंटखेड़ी इलाके में बिल्डरों ने महिला को कॉर्नर का प्लॉट बताकर श्मशान के सामने प्लॉट थमा दिया है। खास बात है कि इस बात का खुलासा तब हुआ, जब महिला ने प्लॉट पर मकान बना लिया है। बिल्डरों की इस करतूत की शिकायत महिला ने पुलिस से की है। झूठ बोलकर प्लॉट बेचने के मामले में पुलिस ने दो बिल्डरों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। 



ईंटखेड़ी पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय महिला फैमीदा खा अशोका गार्डन इलाके में रहती है। उन्होंने साल 2015 में अकरम नाम के बिल्डर से 6 लाख में अरवलिया स्थित फाइन सिटी में प्लॉट लिया था। अकरम ने महिला को प्लॉट खरीदने से पहले उन्हें लोकेशन दिखाते हुए कहा था कि ये कॉर्नर का प्लॉट है और इसके सामने से मेन रोड निकलेगा साथ ही गार्डन भी बनाकर देंगे। महिला ने फायदे का सौदा देखते हुए बिल्डर की बात में आकर प्लॉट खरीद लिया। अकरम और उसका पार्टनर अखलाक ने रजिस्ट्री भी मो. फारुख के नाम पर कराई। रजिस्ट्री के कुछ महीनों के बाद महिला ने प्लॉट पर मकान बनाने की तैयारी शुरू कर दी। बिल्डरों ने ही अपने परिचित को मकान बनाने का ठेका दिला दिया। ठेकेदार ने मकान बनाना शुरू कर दिया। दो साल मकान बनने में लगे। इस बीच महिला कई बार मकान का कंस्ट्रक्शन भी देखने गई। महिला को घर के सामने से रोड और गार्डन मिलने का भरोसा था, लेकिन कुछ दिनों पहले पुन: मकान देखने गई तो स्थानीय लोगों ने महिला विरोध किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि मकान के बाहर से उनकी जमीन है। उन्होंने यहां पर श्मशान बनाया है। सालों से वे अपने समाज के दाह संस्कार करते आ रहे हैं। इस बात की जानकारी महिला ने बिल्डरों को दी। बिल्डरों ने महिला को समझाया कि कुछ दिनों पहले इस जमीन पर लोगों ने कब्जा कर लिया और वह इसकी शिकायत पुलिस से करें। बिल्डरों के झांसे में आकर महिला ने स्थानीय लोगों की ओर से कब्जे की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने इस मामले की जांच की तो उन्होंने पाया कि प्लॉट खरीदने से पहले कई सालों से स्थानीय लोग सरकारी खाली जमीन पर दाह संस्कार किया करते थे। पुलिस की जांच के बाद महिला ने बिल्डरों के खिलाफ शिकायत की। महिला ने पुलिस से शिकायत में कहा कि बिल्डरों ने कॉर्नर का प्लॉट फायदे का सौदा बताते हुए उन्हें बेचा था, लेकिन मकान बनने के बाद खाली जमीन श्मशान की निकली। महिला की शिकायत पर पुलिस ने दोनों बिल्डरों पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।