जैन धर्म के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक गिने जाने वाला मंदिर कुमार ग्राम प्राचीन मंदिर बिहार के जुमई जिले में स्थित है। यह मंदिर भगवान महावीर को समर्पित है, क्योंकि भगवान महावीर की जन्मस्थली बिहार ही है। जमुई जिले में जैन धर्म से जुड़े दो प्रसिद्ध मंदिर हैं। एक कानन में स्थापित कुमार ग्राम प्राचीन मंदिर तो दूसरा सिकंदरा का जैन मंदिर। दोनों ही मंदिर जैन धर्म के अनुयायियों के लिए प्रमुख धार्मिक केंद्र के तौर पर जाने जाते हैं। माना गया है कि कानन में नौवें तीर्थंकर सुविधिनाथ का जन्म हुआ था। कहा जाता है कि इस जगह पर इंदापी जिन्हें इंद्रप्रस्थ के नाम से भी जाना जाता था, वह भी वहां घूमने गए थे। इसलिए इस जगह का महत्व और भी बढ़ जाता है। यहां स्थित जैन धर्मशाला भक्तों की सेवा में सदैव तत्पर नजर आता है।
जैन धर्म का प्रसिद्ध मंदिर है कुमार ग्राम प्राचीन मंदिर