इकरार चौधरी
इंदौर। इंदौर में पलासिया चौराहे से लेकर आनंद बाजार तक की आदर्श सड़क बनाई गई है। जिस पर ७ करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। आदर्श सड़क बनाने के लिए यहां पर फव्वारे लगे हैं। स्टील के बे्रकर, प्लास्टिक के फूलदान, अच्छी क्वालिटी के ब्लॉक लगाए गए, फूटपाथ पर पकौड़े बेचने वालों को हटाकर लोगों के बैठने के लिए टेबलें लगवाई गईं, एलईडी लाइट से मनमोहक दृश्य बनाए गए।
राजबाड़ा और माँ अहिल्या की प्रतिमूर्ति बनाई गई। यहां के पार्षद दिलीप शर्मा इसे अपने सपनों का रोड बताते हैं। अब इस सड़क पर कभी टिफिन पार्टी होती है, तो कभी सेल्फी लेते लोग नजर आते हैं। आज यहां पार्लियामेंट कमेटी से सांसद शंकर लालवानी के बुलावे पर अलग-अलग प्रदेशों से जिसमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तरप्रदेश से ११ सांसद आए थे, जो सड़क की तारीफ करते नजर आए। इसी के साथ मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, कांगे्रस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी आए और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। दिग्विजय सिंह पूरे वक्त अलग-थलग चलते रहे। कैलाश विजयवर्गीय आखिर में दो-तीन मिनिट के लिए आए।
दिग्विजय सिंह से जब पूछा गया कि ७ करोड़ रुपए पहले से ही ठीक-ठाक सड़क पर खर्च किए गए।
अच्छा नहीं होता अगर इतना पैसा अस्पतालों और खस्ता हाल सरकारी स्कूलों पर खर्च किया जाता। उन्होंने इस पर बाद में चर्चा करने के लिए कहा। सांसदों की देखभाल के लिए बैंक ऑफ इण्डिया का दल था, तो सड़क की सफाई के लिए नगर निगम की तरफ से दसियों कर्मचारी मौजूद थे, बावजूद इसके आदर्श सड़क गंदी दिखी।
इसी सड़क पर एमपीबी के इलेक्ट्रिक पोल खुले नजर आए, जो व्यवस्था की पोल खोल रहे थे।
आदर्श सड़क पर ही बने स्वच्छ शौचालय में पानी नहीं है की खराब क्वालिटी के नल से बहता रहता है और टंकी खाली हो जाती है। नेताओं के साथ आई भीड़ ने लाखों रुपए की कीमत के पेड़-पौधों पर चढ़कर सेल्फी लेने के चक्कर में बर्बाद कर दिया।