कंगना ने शेयर की फिल्म रिलीज डेट, लिखा-

सपने देखने वाले पंगा लेते हैं



बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्म पंगा को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर 23 दिसंबर को रिलीज होगा। फिल्म के मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज डेट का अनाउंसमेंट करते हुए एक कविता शेयर की है। इस कविता के नीचे कंगना और डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने सिग्नेचर किए हैं। फिल्म अगले साल 24 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में कंगना के अलावा जस्सी गिल, ऋचा चड्डा, नीना गुप्ता, यज्ञ भसीन भी नजर आएंगे। ये फिल्म एक कबड्डी प्लेयर की कहानी है जिसमें उसका संघर्ष दिखाया जाएगा। पंगा के अलावा कंगना तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक थलाइवी में भी नजर आएंगी। फिल्म की डायरेक्टर अश्विनी तिवारी ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में ये कविता शेयर की है। अश्विनी तिवारी और नितेश तिवारी बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन उभरते फिल्ममेकर्स में से एक हैं। जहां तिवारी आमिर खान के साथ दंगल जैसी ब्लॉकबस्टर बना चुके हैं वही कुछ समय पहले आई उनकी फिल्म छिछोरे भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। वही अश्विनी अय्यर तिवारी नौल बट्टे सन्नाटा और बरेली की बर्फी जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुकी हैं। प्रोफेशनल फ्रंट पर बिजी हैं कंगना बता दे कि कंगना इस फिल्म के अलावा जयललिता की बायोपिक को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म में कंगना के चार तुक होंगे, जिसमें उन्हें अलग-अलग उस में दिखाया जाएगा। कंगना के मेकओवर के लिए टॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट जेसनकोलिस को बायर किया है। जेसन कोलिस ने डॉलीवुड फिल्म कैप्टन माल, टंगर गेम्स और ब्लेड रनर जैसी फिल्मों में पोरोटिक्स का काम किया है। कंगना ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है और टोने इस फिल्म के लिए भरतनाट्यम भी सीखा है। बाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था और फिल्म मेकंगना के लुक्स को लेकर दर्शको से मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली थी।