अग्रवाल चाट कचोरी सेंटर का सर्विस रोड़ पर कब्जा

राजनीतिक रिश्तेदारो की सरपरस्ती में नही होती कार्यवाही



सौरभ जायसवाल
धार। धार त्रिमूर्ती नगर पर सर्विस रोड़ बनाने की कवायद की गई थी जिसमे आदर्श शहर के दोनों साइड यात्रियो के आने जाने की सुविधा की दृष्टि से सर्विस रोड़ बनाया गया ताकि शहर की जनता  सर्विस रोड का इस्तेमाल कर सुरक्षित यात्रा कर अपने गंतव्य पर आसानी से पहुच सके।  वंही अग्रवाल कचोरी सेंटर के नाम से एक व्यापारी ने अवैध निर्माण कर कब्जा ही कर लिया हे और नगर पालिका उस कब्जे को हटाने में नाकाम हो रही है शायद इसलिए भी की सत्ता पक्ष से जुड़े एक बदजुबान नेता रिश्तेदार होने से नगर पालिका कार्यवाही करने में बच रही । इस व्यापारी के सर्विस रोड़ पर किये गए अवैध निर्माण से जनता को आने जाने में परेशानी हो रही है वंही इस व्यापारी की हरकतों से आसपास के दूसरे व्यापारी भी अब हद पार करते हुए सर्विस रोड़ पर ही अपना सामान रख व्यापार करने लगी है।
अधिकांश सर्विस रोड़ पर अवैध रूप से व्यापारियों का कब्जा आसानी से देखा जा सकता है एक अग्रवाल कचोरी सेंटर के कारण पूरा सर्विस रोड अतिक्रमणकारियों की चपेट में आ गया है वंही वर्तमान नगर पालिका अधिकारी ध्यान नही दे रहे।



ट्राफिक सिग्नल लगा कर कर दी छुट्टी
धार नगर पालिका ने कुछ दिनों पूर्व ही आदर्श सडक़ पर यातायात को देखते हुए त्रिमूर्ति नगर पर ट्रैफिक सिग्नल शुरू कर जनता को बेटरकीब चलते तेज रफ्तार वाहनों से आजादी तो दिला दी लेकिन सर्विस रोड से आवाजाही शुरू नही कर पाई है कारण सीधा है कि सर्विस रोड पर दोनों छोर पर सत्ता के फायदे को अपने स्वार्थ के इस्तेमाल करने वाले व्यापारी जो बैठे है। अपने स्वार्थ के लिए उक्त व्यपारियो ने पूरे सर्विस रोड पर अवैध रूप से कब्जा कर अपनी सत्ताई ताकत दिखा दी है लेकिन इन अवैध कब्जेधारी व्यपारियो की कोढ़ को खत्म करने के लिए नगर पालिका अधिकारी या प्रसाशनिक अधिकारी आगे क्यो नही आ रहा है ।


अतिक्रमण की शिकायत की लेकिन आज तक कार्यवाही नही हुई
अवैध कब्जे को लेकर कई बार शिकायत पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ममता जोशी से लेकर वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष के साँथ ही नगर पालिका सीएमओ को की गई थी लेकिन कार्यवाही को लेकर मुंडन का नाम लेकर बाल छटाई कर अपने कार्य से किनारा कर कुर्सी तोड़ नगर पालिका अधिकारी कामचोरी दिखा गए । उसका खामियाजा ही कहेंगे कि आज दिनाक तक सिर्फ बाल छटाई कर अपना उल्लू सीधा करता अग्रवाल कचोरी सेंटर मालिक ने दोबारा अपना मजमा सर्विस रोड पर फैला कर अपने इरादे जाहिर कर दिए है कि सत्ता पक्ष जुड़े रिश्तेदार के कारण हमारा कुछ नही बिगाड़ सकते है और कब्जा दोबारा कर धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे है। आदर्श सडक़ की दोनों साइड पर अवैध रूप से सडक़ को घेर कर अपनी दुकानदारी संभालने वाले बहुत है लेकिन जिमेदार नगर पालिका या प्रसाशनिक अधिकारी दिन रात आने जाने में इस्तेमाल करने वाले रास्ते पर अवैध अतिक्रमण पर आंखे मूंद कर बैठे देखे जा सकते है तभी तो ये अतिक्रमण कारी अपनी मर्जी से जन्हा चाह  वंहा शेड डाल मनमर्जी दिखा कर जनता के लिए तैयार किये गए रास्तो पर बाप का हक समझ कर बैठ जाते है शिकायत करने पर कार्यवाही नही की जाती है भले ही आपकी शिकायत कितने ही कार्यालयों के दरवाजे लांघते हुए हजारो टेबल पर पहुच जाए लेकिन कार्यवाही नही करने की ठान चुके अधिकारी धृतराष्ट्र की तरह आंखों पर पट्टी बांधे बैठे है



सर्विस रोड़ बना अतिक्रमण का शिकार
आदर्श सडक़ के दोनों ओर सर्विस रोड़ का निर्माण यातायात सुरक्षा के लिए किया गया था ताकि क्षेत्र की जनता सुरक्षित आवागमन कर सके लेकिन त्रिमूर्ति चौराहे से लेकर पंजाब नेशनल बैंक तक चौराहे के दोनों ओर सर्विस रोड़ पूर्ण रूप से अतिक्रमण का शिकार हो गया है। त्रिमूर्ति नगर से लेकर नटराज होटल तक बने सर्विस रोड को व्यवसायिक प्रतिश्ठान ने कब्जा कर अपने बाप की बपौती समझ लिया है वंही अतिक्रमण को पूरे सर्विस रोड़ पर फैला कर आवागमन बन कर रखा है यंहा मौजूद हीरो होंडा ,शोरूम बजाज शोरूम,एवं अग्रवाल चाट कचोरी सेंटर ने पूरा रास्ता ही बंद कर रखा है 



शहर में कई जगहों पर अवैध कब्जे
धार शहर में निकम्मी लापरवाह नगर पालिका की कार्यवाही  का डंडा सिर्फ उन गरीबो पर चलाया जाता है जिनके पीछे कोई नेता बोलता नही और गरीबो पर नगर पालिका अपना सारा अधिकार दिखाते हुए उनके द्वारा किये गए मकान निर्माण को तोड़ कर अतिक्रमण की कार्यवाही दिखा कर बेघर कर देती है और वंही ससुखदार के आगे नतमस्तक नगर पालिका ढिंढोरा पीटती हे की हमने कार्यवाही की हे। जवाहरमार्ग ,महात्मा गांधी मार्ग पर कई व्यापारियों द्वारा अपने व्यापारिक प्रतिस्थानों की सीमा नियमो के विरुद्ध बड़ा कर कब्जा किया हुआ है लेकिन वोटो की राजनीती खेल सिर्फ गरीबो की बस्ती में कार्यवाही कर अपने जि़ंदा होने का परिचय देती है जबकि चौराहों पर हुए इन अवैध निर्माणों पर पंगु कार्यवाही कर रही जिनसे ऐसे व्यापारियों का हौसला बढ़ता जा रहा है



गरीबो केनिर्माण पर आपत्ति अवैध कब्जों पर सहमति
धार शहर में अनगिनत कब्जो के मामले चर्चित हे जिसमे नगर पालिका की लापरवाही और निकम्मेपन की दांस्ता पड़ी जा सकती है मंच से जनता हितेषी भाषणों की झड़ी लगाती है नगर पालिका लेकिन  कंही काम भी कर के दिखाये तो लगे की जनता का वोट बेकार नही गया। ठगी हुई जनता लूटी हुई सल्तनत की एक मात्र गवाही प्रदर्शित करती है जब अवैध कब्जों पर सरक्षण प्रदान करती नगर पालिका गरीबो के झोपड़ों पर अपना अतिक्रमण की कार्यवाही कर वाहवाही खुद ही मुह: मिया मि_ू बनती आई है कब करेगी नगरपालिका कार्यवाही इन अतिक्रमण करने वालो पर ताकि जनता की सुविधा के लिए तैयार सर्विस रोड पर व्यपारियो का अवैध कब्जा हटा नही सकते।