‘आदर्श मार्ग पर जागरूक करने वाली शूभि जैन सम्मानित’


इंदौर। अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक, इन्दौर जोन श्री वरूण कपूर व्दारा 'रीगल से पलासिया' के बीच इन्दौर ट्राफिक विजन 2022 के अंतर्गत आदर्श मार्ग योजना का संचालन विगत एक माह से किया जा रहा है। इसमें इस मार्ग पर गुजरने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों को स्वेच्छा से पालन करने हेतु इन्दौर शहर के विभिन्ऩ कॉलेजों के छात्र छात्राओं व्दारा सांयकाल 5.00  बजे से .800 बजे रात्रि के बीच में चौराहों पर उपस्थित रहकर जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।



इन निर्देशों में सीट बेल्ट़ लगाना, हेल्मेट का उपयोग करना, हार्न के निरंतर उपयोग से बचना, गलत पार्किंग न करना, गलत साईड से वाहन नहीं लाना एवं वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग नहीं करना, सम्मिलित है तथा लगातार चलायी जा रही इस मूहिम के अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। वाहन चालकों में स्वेच्छा से यातायात नियमों का पालन करने की जागरूकता शनै: शनै: आ रही है। इस मूहिम से हाईकोर्ट चौराहे पर पूणे की सिम्बॉयसिस यूनिवर्सिटी में अध्यय़नरत छात्रा सुश्री शूभि जैन कुछ समय से अपने ऊर्जावान प्रदर्शन से सूर्खियों में है। सुश्री शूभि जैन की चालकों को सुरक्षा संबंधी जानकारी पहुँचाने की शैली को सभी के व्दारा सराहा जा रहा है। सुश्री शूभि जैन व्दारा लगन और मेहनत से किये जा रहे प्रदर्शन को अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक, इन्दौर जोन श्री वरूण कपूर ने भी देखा एवं उन्हें विशेष रूप से चर्चा हेतु अपने कार्यालय में आमंत्रित किया। सुश्री शूभि जैन के साथ सीक्यूब संस्था के श्री हर्ष होल्कऱ एवं अन्य़ सदस्य़ भी मौजूद थे। इस दौरान श्री कपूर ने सुश्री शूभि जैन को उनके ऊर्जावान प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें, सम्मान पत्र और प्रतीक चिन्ह़ देकर सम्मानित किया। 
श्री कपूर ने सुश्री शूभि जैन से चर्चा भी की जिसमें उन्हें अपनी इस कार्यवाही को भविष्य़ में भी निरंतर जारी रखने का प्रोत्साहन देते हुए उनसे इन्दौर के यातायात को सुगम बनाने हेतु और नागरिकों में और अधिक जागरूकता लाने हेतु नवीन प्रयोगों के संबंध में भी सुझाव मांगे और दिये गये सुझावों पर सुश्री शूभि जैन से चर्चा भी की। अंत में श्री कपूर ने सुश्री शूभि जैन को भविष्य़ में उनकी सफलता के लिए कामना की और निरंतर इन्दौर आकर इस प्रकार के जागरूकता प्रदर्शन का अनुरोध भी किया। अंत में श्री कपूर ने क्षेत्र के सभी नवजवानों से आव्हान किया है कि वे भी इन्दौर ट्राफिक पुलिस के साथ बढ चढ कर हिस्सा लें और स्वयं भी जागरूक होकर यातायात के सभी नियमों का स्वेच्छा से पालन करें और अपने परिवारजनों व मित्रजनों को भी इस प्रकार से यातायात के नियमों का पालन करना सुनिश्चित करें।

अपनी विशेष स्टाइल से ट्रैफिक संभालने वाले सुमंतसिंह को अमरीका से मिली प्रशंसा



अलग स्टाइल से ट्रैफिक संभालने वाले सिपाही सुमंतसिंह कछावा को अमरीका से प्रशंसा मिली है। वीडियो बनाकर वाहन चालकों को जागरुक करने पर केब्रिज अमरीका के रोड सेफ्टी के डच रिच प्रोजेक्ट के संस्थापक माइकल चार्नी ने प्रशंसा पत्र भेजा है। एमआइजी तिराहे पर तैनात रहने वाले सिपाही सुमंत सिंह ट्रैफिक संभालने की स्टाइल व चपलता के कारण अपनी विशेष पहचान रखते है। चौराहे पर खडे होकर ट्रैफिक संभालने के साथ ही वे वीडियो बनाकर भी लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरुक कर रहे है। इसी के तहत पिछले दिनों उन्होंने डच रिच फार हेंड रुल के तहत एक वीडियो बनाया था। कार का गेट अचानक खोलने से दुनिया भर में एक्सीडेंट होते है। सुमंत ने अपने वीडियो में बताया था कि किस तरह से डट रिच फार हेंड रुल के तहत सावधानी रख गेट खोलते हुए एक्सीडेंट से बचा जा सकता हैै। इसमें गुट को मुडक़र अंदर वाले हाथ से गेट खोलने पर जोर दिया जाता है ताकि पीछे आने वाले वाहन को देखते हुए सावधानी से गेट खोला जा सके। इस वीडियो के वायरल होने पर कैलिफोर्नियों से लोगों को रुल के बारे में बताने पर सुमंत को प्रशंसा पत्र भेजा गया जिस पर ट्रैफिक पुलिस के अफसरों ने भी बधाई दी।